पिथौरागढ़, जनवरी 31 -- पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के द्वालीसेरा में पशुपालन विभाग ने शिविर लगाकर पशुओं की जांच की। शुक्रवार को उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. लाल सिंह सामंत ने बताया कि डॉ. गायत्री के नेतृत्व में पशु चकित्सालय पीपली की टीम गांव पहुंची। इस दौरान पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन बीमा योजना व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही 12 छोटे 21 बड़े पशुओ के उपचार कर पशुपालकों को नि:शुल्क दवा बांटी। साथ ही 50 पशुओं मे दवास्नान, एक बकरे का बंध्याकरण व एक श्वान में रेबीज का टीकाकरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...