बिजनौर, नवम्बर 19 -- अफजलगढ़ स्थित द्वारिकेश शुगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई-सत्र के दौरान क्रय किए जा रहे गन्ना मूल्य का भुगतान शुरू कर दिया गया है। द्वारिकेश समूह ने वर्तमान पेराई-सत्र के दौरान क्रय किए जा रहे गन्ने का सबसे पहले भुगतान शुरू करके एक बार फिर इतिहास रच दिया है। अफजलगढ़ से सटे गांव बहादारपुर स्थित द्वारिकेश चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई-सत्र 2025-2026 के दौरान 10 नवंबर तक क्रय किए गए गन्ना मूल्य का भुगतान एएसपी दर से कर दिया है। द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज के द्वारिकेश समूह के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट) सलिल एस आर्य के मुताबिक बहादरपुर ईकाई द्वारा एसएपी की दर से 05 से 10 नवंबर 25 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान 923.58 लाख रुपए सम्बन्धित समितियों को भेज दिया है। मिल के मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना) उमेश कुमार सिंह बिसेन ने किस...