बरेली, नवम्बर 10 -- फरीदपुर, संवाददाता। द्वारिकेश चीनी मिल में 19वें पेराई सत्र का शुभारंभ पूजन के बाद किया गया। इस दौरान सबसे पहले गन्ना लाने वाले तीन किसानों को सम्मानित किया गया। मिल प्रबंधन ने पेराई सत्र में 1.25 करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य रखा है। द्वारिकेश चीनी मिल प्रबंधन ने बॉयलर पूजन के बाद 10 नवंबर से पेराई सत्र का शुभारंभ करने की घोषणा की। किसानों को गन्ना सप्लाई के लिए पर्ची जारी की गई। सोमवार को चीनी मिल के हेड अनिल कुमार त्यागी एवं मुख्य महाप्रबंधक गन्ना पवन कुमार चतुर्वेदी ने कर्मचारियों के साथ पूजन किया। जिसके बाद नारियल फोड़कर गन्ना पेराई का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले गन्ना लाने वाले बकैनिया के लालाराम, जयेंद्र सिंह एवं हरेली की अंजनी देवी को सम्मानित किया गया। मिल प्रबंधन ने बताया कि वर्तमान सत्र में 1.25 ...