मुजफ्फर नगर, जून 27 -- द्वारिका सिटी को लेकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकारी एवं उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। कालोनी में पहले से ही 250 से अधिक परिवार रह रहे हैं, जबकि 50 से अधिक मकानों का निर्माण भी चल रहा था। आरोप है कि एमडीए व पुलिस प्रशासन की टीम ने कालोनी में जाकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। इसको लेकर द्वारिका सिटी वेलफेयर सोसाइटी के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सोसाइटी के अध्यक्ष ने रविवार को जनरल हाउस की बैठक बुलाई है जिसमें एमडीए व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि जिला मुख्यालय पर टाउनशिप को बढावा देने के लिए द्वारिका सिटी कालोनी को विकसित किया गया था। शहर की पॉश कालोनी में शुमार द्वारिका सिटी में पिछले कई वर्षों से 250 से अधिक परिवार रह भी रहे हैं। करीब 50 से अधिक मकान निर्माणाधीन भी ह...