बांका, अगस्त 5 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के अबरखा गांव में हुए द्वारिका यादव हत्याकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल बरकरार है। घटना में पुलिस ने अब तक तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य 6 नामजद आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। परिजनों द्वारा लगातार पुलिस पर दबाव डाला जा रहा है कि शेष अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। घटना के बाद से गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा जाम या अन्य कोई कानून व्यवस्था को क्षति ना पहुंचाई जा सके। सोमवार को बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एसडीपीओ राजकिशोर कुमार एवं थानाध्यक्ष विशाल कुमार से अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस ...