धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी बिशुनपुर धनबाद में शनिवार को स्ट्रेस मैनेजमेंट पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीबीएसई के 25 घंटे के आवश्यक इन हाउस ट्रेनिंग के तहत यह कार्यशाला हुई। स्कूल निदेशक डॉ उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य मदन कुमार सिंह, उप प्राचार्य पुष्पा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने स्ट्रेस के बारे में अपने अनुभव एवं जानकारी को साझा किया। प्राचार्य मदन कुमार सिंह सह सीबीएसई रिसोर्स पर्सन ने स्ट्रेस मैनेजमेंट की बातों को वीडियो, एक्टिविटी एवं केस स्टडी के माध्यम से बताया, जिसे सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने जाना एवं समझा। स्कूल ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर पुष्पा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए क्लासरूम मैनेजमेंट पर अगले ट्रेनिंग की...