धनबाद, जून 6 -- धनबाद द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी बिशुनपुर में पर्यावरण दिवस मनाया गया। शिक्षकों ने पौधारोपण से पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने की शपथ ली। प्राचार्य मदन कुमार सिंह, उप प्राचार्य वंदना विहार एवं अन्य शिक्षकों ने अपने विचार रखे। शिक्षकों के बीच आयोजित क्विज में कैलाश रवानी प्रथम, रजनी चौधरी द्वितीय, पुष्पा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने भी एक पेड़ मां के नाम के तहत चतुर्थ वर्ग से द्वादश तक के बच्चों को पौधे लगाते हुए अपने मां के साथ फोटो खींचकर शिक्षकों को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...