धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। रांची के खेलगांव में 10 और 11 अक्तूबर को आयोजित होने वाले एसजीएफआई बॉक्सिंग नेशनल के ट्रायल में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी के आठ छात्रों का चयन हुआ है। चयनित छात्रों में अंडर-14 वर्ग में राजकुमार (34-36 किग्रा) और पीयूष कुमार (36-38 किग्रा), अंडर-17 में निहित कुमार (46-49 किग्रा), रोशन पांडे (50-52 किग्रा), सत्यम कुमार (57-60 किग्रा) और विनीत कुमार (60-63 किग्रा) शामिल हैं। वहीं अंडर-19 वर्ग में अनमोल कुजूर (65-70 किग्रा) शामिल हैं। छात्रों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक डॉ उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य मदन कुमार सिंह, उप प्राचार्य पुष्पा सिंह, खेल प्रशिक्षक अभिमन्यु कुमार व पुष्पा कुमारी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...