धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला वुशू संघ की ओर से दसवीं धनबाद जिला वुशू प्रतियोगिता का आयोजन मां भवानी परिषद जेसी मलिक रोड में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 यूनिट के 256 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन की टीम चैंपियन हुई। बालिका वर्ग में डीएवी सीएफआरआई ने खिताब जीता। रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज बीएन पांडे एवं वशिष्ठ अतिथि के वार्ड नंबर 26 के पूर्व पार्षद प्रियरंजन, डॉ नेहा भटनागर रही। बालिका वर्ग में चैंपियन रही डीएवी सीएफआरआई की टीम को छह स्वर्ण एवं एक रजत पदक मिले। दूसरे स्थान पर डीवाई पाटील पांच स्वर्ण और दो रजत के साथ 31 अंक मिले। बालक वर्ग में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी नौ स्वर्ण, पांच रजत, नौ कांस्य के साथ चैंपियनशिप पर कब्जा किया। स्वर्ण पदक ...