हाथरस, जून 6 -- सासनी। तहसील क्षेत्र के गांव द्वारिकापुर के गोपालपुर रजवाहे पर सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा था ग्रामीणों द्वारा गांव के लिए रजवाहे में पुलिया डालकर निकलने का रास्ता बना लिया था । ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता रजवाहे में होकर इसलिए बनाया है कि यहां से गांव का रास्ता काफी पास पड़ता है और ग्रामीणों के आसपास ही घर हैं। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी पुलियाओं को उखड़वा कर फेंकना चाह रहे हैं। इतना ही नहीं के सिंचाई विभाग के जेई पर एनओसी देने के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगाया है, ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने बच्चों का जैसे तैसे पालन पोषण कर रहे हैं, जेई द्वारा पुलिया डालने की एनओसी नहीं दी जा रही है। हैरत की तो बात यह है कि नगला राम सिंह एवं आरजी कॉलेज में मात्र 200 मीटर के अंतर्गत पुल का निर्माण ...