अल्मोड़ा, अप्रैल 13 -- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को स्याल्दे बिखोती मेले का आगाज हुआ। सांस्कृतिक टीमों और स्कूलों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। काफी संख्या में लोग मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचे। रविवार को पाली पछांऊ के ऐतिहासिक व पौराणिक स्याल्दे बिखोती मेले का गुप्त सरस्वती, सुरभि व नंदिनी की त्रिवेणी स्थित विभांडेश्वर धाम में शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन मुख्य पुजारी गोपाल दत्त पुजारी, विधायक मदन सिंह बिष्ट, विखोती मेला अध्यक्ष रमेश चंद्र पुजारी ने किया। पहले दिन मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राइंका बटुलिया, आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत, राप्रावि विभांडेश्वर, राजकीय जूनियर हाईस्कूल विभांडेश्वर व सिमलगांव व बेढूली ग्राम पंचायत के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधा। विधा...