अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- द्वाराहाट। धन्यारी में समस्याओं का निदान नहीं होने पर 11 वें दिन भी ग्रामीण आंदोलन पर डटे रहे। शासन-प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। जल्द निदान नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। मंगलवार को भी धन्यारी में क्रमिक अनशन में जगदीश सिंह बैठे। कहा कि समाधान के नाम पर हर बार समझौता कर लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने समझौतों पर जमीनी स्तर पर कार्य, पिनोली कौटिया मोटरमार्ग निर्माण कार्य शुरू करने, कफड़ा किरोली, दड़माड़ कोट्यूड़ा, छबीसा कफड़ा सड़कों का सुधारीकरण आदि की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...