अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- पुरानी पेंशन बहाली मंच ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूपीएस गजट की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कर आंदोलन की चेतावनी दी l मुख्य बाजार में सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने पूर्व से ही एनपीएस लागू करके शिक्षक कर्मचारियों के शोषण का कार्य किया है। अब यूपीएस को लाकर और अधिक शोषण करने जा रही है l जिसका सभी शिक्षक कर्मचारी विरोध करते हैं l वक्ताओं ने संगठित होकर आंदोलन को जारी रखने का आह्वान किया। कहा कि जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं हो जाती तब तक यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। यहां गोपाल कृष्ण आर्या, नंदा बल्लभ मैनाली, दीप चंद्र, गोविंद सिंह, पूजा गोस्वामी, धीरज जोशी, रेखा पंत, बीना पांडे, डॉ. विकास पलाधी, डॉ. बलवंत अधिकारी, नवीन चंद्र, हरि कृष्णा, मनोज अधिकारी, रंजना उपाध्याय, प्रकाश रौतेल...