अल्मोड़ा, अगस्त 21 -- द्वाराहाट। पिनोली गांव में गुरुवार को गुलदार एक युवती पर झपट गया। पैर में पंजा मारकर उसे घायल कर दिया। साथ ही गुलदार गौशाला से बकरी को भी उठाकर ले गया। युवती की हालत ठीक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब दस बजे पिनोली निवासी रितु रौतेला (19) पुत्री पूरन सिंह रौतेला रोज की तरह गौशाले से बकरियों को चराने के लिए खोल रही थी। इसी बीच बाहर घात लगाए गुलदार ने बकरी पर हमला बोल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...