अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- द्वाराहाट वन क्षेत्र के अंतर्गत जमीनीपार, बुधीना, ईड़ा, बाराखाम क्षेत्र में भय का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विभागीय टीम ने क्षेत्र में ट्रैप कैमरा भी लगाए हैं। ग्रामीणों को बचाव के लिए तमाम दिशा निर्देश भी दिए हैं। क्षेत्र में गुलदार ने लंबे समय से दहशत मचाई हुई है। वह अभी तक ग्रामीणों के कई मवेशियों को निवाला बना चुका है। दिन दहाड़े गुलदार दिखने से लोगों में भय व्याप्त है। इधर ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग ने वहां पिंजरा लगाया। वन विभाग रानीखेत की एसडीओ काकुल पुंडीर ने बताया कि तमाम शिकायतों के बाद ईडा बारखाम में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के आदेश मिलने के बाद पांच दिन पहले पिंजरा लगाया गया था, सोमवार को गुलदार सुरक्षित पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार...