अल्मोड़ा, मई 7 -- मैनोली गांव के ग्रामीण बुधवार को भी पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर गरजे। क्रमिक अनशन जारी रख ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी। बुधवार को भी ग्राम सभा मैनोली के ग्रामीणों ने पानी को लेकर गांव के जन मिलन केंद्र में क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रखा। दूसरे दिन क्रमिक अनशन में प्रकाश चंद्र व दयालचंद बैठे। कहा कि जब तक पेयजल आपूर्ति नहीं नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। जल जीवन मिशन के तहत गांव में तीन साल पहले पाइप लाइन बिछ गई है। विभाग की ओर से निर्मित टंकी में पानी भी आ रहा है। इसके बाद भी विभाग ने डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों को हर घर नल हर घर जल से नहीं जोड़ा है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यहां दयाल चंद्र, तारा दत्त, लीलाधर, बाल दत्त, रमेश चंद्र, गंगा ...