अल्मोड़ा, अप्रैल 8 -- यूकेडी और राज्य आंदोलनकारियों ने मंगलवार को राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ताओं की रिहाई, पेयजल की समस्या के निदान, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने आदि की मांग की। मंगलवार को तहसील में एसडीएम के प्रतिनिधि हिमांशु पुरोहित के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूकेडी के युवा नेता आशीष नेगी और आशुतोष नेगी पर फर्जी मुकदमा चलाया गया है। उन्होंने मुकदमे को निरस्त कर उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग की है। इसके अलावा कहा कि कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज पेयजल योजना से संबंधित पास के गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है। उन्होंने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने, मूल निवास 1950 लागू करने, आगामी परिसीमन भौगोलिक आधार पर करने, रानीखेत डिपो से असगोली-दिल्ली को रोडवेज बस का संचालन, क्षेत्र की पक्की सड़कों ...