अल्मोड़ा, मई 17 -- रानीखेत रोड घटगाड़ तिराहे से मुख्य बाजार तक शनिवार को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाया। साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए। शनिवार को लोग रानीखेत रोड घटगाड़ तिराहे पर एकजुट हुए। तिराहे से मुख्य बाजार तक यात्रा निकाली। इसमें बग्वालीपोखर, चौखुटिया, जालली, कफड़ा समेत विधानसभा के पूर्व सैनिक, व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता, स्कूली छात्र-छात्राएं व अन्य लोग शामिल रहे। यहां यात्रा के संयोजक अनिल शाही, पूर्व विधायक महेश नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, कैप्टन जेसी त्रिपाठी, नारायण सिंह, किशन सिंह, दीपक सिंह, नंदन सिंह, अवतार सिंह, रघुवर दत्त, नंदन सिंह, विनोद जोशी, विजय बजेठा, महिपाल किरौला, महेश कैड़ा, मुकेश पांडेय, मुकुल साह, सुधीर मठपाल, भूपेंद्र काण्डपाल, आशीष वर्मा, गिरीश...