अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- द्वाराहाट। रानीखेत के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वाराहाट पहुंचे। मंगलवार सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान लोगों के साथ मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री ने द्वाराहाट की नैसर्गिक सुंदरता की तारीफ की। यहां मंत्री ने सोमवार शाम सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत काश्तकारों और पशुपालकों से मुलाकात की। आज दोपहर बाद वह जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां बाबा के दर्शन कर ऊधमसिंह नगर के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...