अल्मोड़ा, फरवरी 23 -- द्वाराहाट, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री पर पहाड़ विरोधी बयानबाजी के विरोध में राज्य आंदोलनकारियों और यूकेडी ने रविवार को नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। मुख्य चौराहे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला फूंक विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। यूकेडी पार्टी कार्यालय से मुख्य चौराहे तक पुतले के साथ निकाले गए जुलूस में जमकर नारेबाजी की गई। यूकेडी नेता पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि राज्य बनाने के लिए 42 लोगों ने शहादत दी। हजारों लोग घायल हुए। आज प्रेमचंद अग्रवाल जैसे मंत्री पहाड़ के लोगों के खिलाफ विधानसभा पटल पर शर्मनाक टिप्पणी कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी आवाज उठाने वाले विधायकों को धमका रही हैं। उन्होंने सीएम व सरकार पर तमाम...