अल्मोड़ा, जून 4 -- द्वाराहाट, संवाददाता। इंटर कॉलेज द्वाराहाट डीआईसी में मंगलवार को मेधावियों का सम्मान हुआ। स्वर्गीय श्रीकृष्णा पार्वती मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पिता स्व. कृष्णानंद पांडे और माता स्व. पार्वती पांडे निवासी ग्राम हरडा मौलेखी तल्ला सल्ट की स्मृति पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य हेमचंद कबडवाल और संचालन केएन जोशी के किया। यहां ट्रस्ट के नवीन चंद पांडेय, रमेश चंद पांडेय, ललित मोहन पांडेय, रेखा पांडेय, डॉ उमंग पांडेय, माया जोशी, डॉ स्वाति पांडेय, अनिल शर्मा, गणेश भट्ट, अनिल राजीव, अमित जोसेफ, भारत भूषण, एएन लाल, संगीत सिंह, मोहन जोशी, पंकज धानिक, मनोज, शैलेंद्र सिंह, तरुण सिरोही, दीपा रानी, भावना, नेहा ग्रैंडी, राजेंद्र सिंह, नवीन गुसाई आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...