अल्मोड़ा, अगस्त 13 -- ब्लॉक मुख्यालय में कांग्रेसियों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को दो महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पतियों के अपहरण का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। पहले थाने का घेराव करने के बाद सात घंटे से अधिक समय तक हाईवे को जाम रखा। पुलिस से गायब लोगों की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ मुकदमे और गिरफ्तारी की मांग की। बमुश्किल पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत कराया जा सका। द्वाराहाट में बुधवार को दो बीडीसी सदस्यों के पतियों के किडनैप की खबर सामने आते ही बवाल मच गया। पहले कांग्रेस फिर परिजन उसके बाद स्थानीय लोगों ने थाने से लेकर बाहर तक हंगामा शुरू कर दिया। सबसे पहले गुस्साए लोग थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि कौला से बीडीसी विमला देवी के पति संतोष कुमार और फल्द्वाणी से बीडीसी दीपा देवी के पति दीपक कुमार का विपक्षियों अपरहण कर लिया है। ...