अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। ब्लॉक में 122 मतदान केंद्र 137 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिन्हें दो जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है। आरओ प्रभात रंजन, सीओ राजीव कुमार टम्टा और एसओ अवनीश कुमार की देखरेख में प्रक्रिया पूरी की गई। बता दें कि ब्लॉक में 104 प्रधानों पद पर 283, बीडीसी के 40 सीटों पर 131 और पांच जिपं सीटों पर 31 प्रत्याशी मैदान में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...