अल्मोड़ा, मई 16 -- पीएम श्री राबाइंका में शुक्रवार को पीटीए व एसएमसी का गठन हुआ। इसमें पीटीए की अध्यक्ष संगीता देवी, कोषाध्यक्ष सरिता सिंह व उप मंत्री भावना टम्टा बनीं। एसएमसी में बीना हर्बोला को अध्यक्ष और शांति आर्या को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं, परिषदीय परीक्षा में 12 वीं की टॉपर्स खुशी आर्या, भूमिका किरौला, नेहा अधिकारी और 10 वीं की खुशबू आर्या, आराधना हर्वोला, मीनाक्षी मैनाली सहित व अन्य छात्राओं को पुरस्कृत किया। यहां प्रधानाचार्या सोनिका नेगी, माया मेहरा, डॉ. मंजू रावत, लता अधिकारी, आलिया सैफी, दीपा घुघत्याल, दीपा उपाध्याय, अनिता कोठारी, रेनु जोशी, हंसी बिष्ट, अनिल कुमार साह, आनंद सिंह बिष्ट, सरिता सिंह, विजयी देवी, भावना टम्टा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...