अल्मोड़ा, जून 1 -- मूल रूप से ब्लॉक के बसेरा ग्रामसभा निवासी भविष्य अधिकारी ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। भविष्य की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। महाराष्ट्र के शिवाजी विश्वविद्यालय में हुई राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के डेडलिफ्ट में बसेरा ग्राम सभा निवासी व केपीएस स्कूल के 12वीं के छात्र भविष्य अधिकारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। सब-जूनियर वर्ग में देश भर के 27 प्रतिभागियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने यह पदक प्राप्त किया। डेडलिफ्ट के अलावा सभी स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर समग्र रूप से कांस्य पदक अपने नाम किया। भविष्य के पिता सुनील अधिकारी डेयरी विकास विभाग में उप निदेशक और माता प्रीति अधिकारी शिक्षिका हैं। वह एक साल से नगर स्थित जिम में ही प...