अल्मोड़ा, फरवरी 7 -- दूनागिरी क्षेत्र के टोढरा गांव में गुरुवार रात बेतिया बिहार निवासी एक मजदूर की उसके ही साथियों ने रॉड वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, प्रधान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक टोढरा गांव में इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। काम में मझौलिया बेतिया बिहार निवासी मजदूर भी काम कर रहे हैं। गुरुवार को काम खत्म होने के बाद 30 वर्षीय मजदूर बेचू आलम पुत्र धामू और 23 साल के रमाकान्त कुमार पुत्र रामजी शाह और 26 साल के भुवन ठाकुर पुत्र प्रहलाद ठाकुर कमरे में आ गए थे। रात के समय तीनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि रमाकांत और भुवन ठाकुर ने आवेश में आकर बेच...