अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- बमनपुरी गांव निवासी टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय अमेरिका में सम्मानित होंगे। दूरसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए आईईईई एसए कॉर्पोरेट पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। आईईईई मानक संघ की ओर से पुरस्कार एवं मान्यता समिति की अनुशंसा और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की स्वीकृति के बाद डॉ. राजकुमार उपाध्याय को यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। सी-डॉट को वायरलेस ब्रॉडबैंड, ग्रामीण सामाजिक शिक्षा और दूरसंचार शिक्षा में मानकों को आगे बढ़ाने और भारत से मानक-आधारित नवाचार के लिए वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त ढांचा तैयार करने में अहम योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है। डॉ. राजकुमार की इस उपलब्धि पर विधायक मदन सिंह बिष्ट, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक महेश नेगी, पु...