अल्मोड़ा, अक्टूबर 7 -- क्षेत्रीय संघर्ष समिति जालली की ओर से उपमंडल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलन पांचवे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। मंगलवार को नंद किशोर, भुवन राम धरने पर बैठे। वक्ताओं ने जालली-नागार्जुन सड़क, ईडा-बिरोली मोटर मार्ग निर्माण, ईडा-सेल्टा-चौधार मोटर मार्ग डामरीकरण, जालली के गिरखेत से भेटी-कामा, बाबन-गनोली व बाबन-बिल्लाड में डामरीकरण, जालली उप तहसील को पू्र्ण तहसील का दर्जा देने, डहल -जालली -भटकोट पेयजल योजना का पुनर्गठन, बिजली लाइनों का सुधारीकरण, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र जालली का उच्चीकरण, पशु चिकित्सालय जालली व सगनेटी में डाक्टरों की नियुक्ति आदि की मांग की। यहां प्रकाश नेगी, ख्याली राम, नंदन सिंह, जीतेन्द्र, मोहित, गणेश जोशी, कैलाश शर्मा, भुवन राम आदि रहे।

हिंदी ...