अल्मोड़ा, मई 27 -- द्वाराहाट। नगर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत दैरी के उटौड़ा तोक में बीते 20 दिन से पानी नहीं आया है। इससे यहां रहने वाले परिवार परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि इस संदर्भ में जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन से कई बार दूरभाष पर शिकायत करने की कोशिश की गई। लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इससे कोई भी समस्या हल नहीं कर रहा है। कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार अपनी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग उठाई है। परेशान लोगों में मुन्नी उपाध्याय, नन्दिता भट्ट, रमेश त्रिपाठी, दीपा पाण्डेय, नीता खुल्वे, दिनेश नेगी आदि हैं। वहीं, कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान पंकज थपलियाल का कहना है कि शिकायत मिली है। समस्या के समाधान के लिए लाइनमैन को निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...