अल्मोड़ा, मई 31 -- द्वाराहाट-बग्वालीपोखर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की शनिवार को बैठक हुई। इसमें लंबित समस्याओं पर चर्चा करते हुए एक जून से आंदोलन पर जाने का ऐलान किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन की सूचना एसडीएम, खाद्य पूर्ति निरीक्षक व पूर्व विधायक महेश नेगी को दे दी गई है। इस दौरान समस्याओं का समाधान नहीं होने से राशन डीलरों को हो रही समस्या पर चर्चा हुई। उन्होंने कोरना काल के सभी प्रकार के लंबित बिलों का भुगतान करने, ईपीओएस मशीन से राशन वितरण नहीं करने और डीलर को पूरा राशन देने की बात कही गई। इसके अलावा सस्ता गल्ला विक्रेताओं को उचित मानदेय देने की मांग उठाई। कहा कि आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में पूरन पुजारी, प्रकाश सिंह अधिकारी हेम लाल साह, महेन्द्र सिंह, प्रयाग दत्त, कुन्दन नेगी, नवीन भट्ट, संत...