प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- सांगीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में रविवार को थाना क्षेत्र के ही मुरैनी गांव से बारात आई थी। द्वारापूजा पर डांस के समय बज रहे डीजे पर अपनी पसंद के गाने बजवाने को लेकर दो पक्ष में आपस में मारपीट हो गई। घटना करीब नौ बजे की बताई जा रही है। घर वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस बारात आए रौनक सिंह निवासी रानीगंज और सुधांशु को पकड़ कर थाने ले गई शेष भागने में सफल रहे। पकड़े गए दोनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...