गौरीगंज, अप्रैल 30 -- अमेठी। संवाददाता बीते मंगलवार की रात मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में आई बारात में द्वारपूजा देखने के दौरान मकान का छज्जा और रेलिंग टूट जाने से एक तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि दर्जनों किशोरियां व महिलाएं घायल हो गई। जिसमें से गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मंगलवार की रात सीतारामपुर मजरे बाहापुर निवासी रामकरन श्रीवास्तव के घर अयोध्या जिले के कुमारगंज से बारात आई थी। पूजा श्रीवास्तव की शादी कुमारगंज के वार्ड-5 निवासी संजय श्रीवास्तव के साथ हो रही थी। रात लगभग साढ़े 11 बजे द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। जिसे देखने के लिए रामकरन श्रीवास्तव के मकान की छत के छज्जे पर बड़ी संख्या में महिलाएं, लड़कियां व बच्चे खड़े थे।...