गंगापार, अप्रैल 19 -- द्वारचार के दौरान बाराती पूरी तरह से जश्न में डूबे थे। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के लाक्षागृह हुलासपुर गांव में आई बारात में बारातियों में एक युवक अपने पास रखे असलहे से फायर करने लगा। मिस हुई गोली को बाहर निकलते वक्त पास में खड़े एक किशोर को जा लगी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। घटना के बाद बारातियों व घरातियों में भगदड़ मच गई। घायल को रात में ही सीएचसी हंडिया ले गए जहां पर हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के बढ़ोली गांव निवासी गणेश चंद्र पांडे के पुत्र धीरज की बारात लाक्षागृह के हुलासपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार तिवारी के घर आई थी। शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद द्वाराचार चल रहा था। इस बीच बारात में...