दिल्ली, सितम्बर 21 -- वन एवं वन्यजीव विभाग ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) को बताया है कि द्वारका के सेक्टर 19बी में क्रिकेट स्टेडियम सहित एक एकीकृत मल्टी-स्पोर्ट्स एरिना (विभिन्न खेलों का मैदान) के निर्माण से 2,035 पेड़ों पर असर पड़ने की संभावना है। विभाग ने दावा किया है कि अभी तक परियोजना स्थल पर किसी भी पेड़ को अवैध रूप से काटा या नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। यह जानकारी 20.3 हेक्टेयर की परियोजना साइट के निरीक्षण के बाद दी गई। अधिकरण को एक याचिका मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि बिना अनुमति के पेड़ काटे गए हैं, जिसके बाद यह निरीक्षण का आदेश दिया गया था। मामले को देख रहे अधिकारियों ने NGT को बताया कि प्रभावित होने वाले अधिकांश पेड़ 'विलायती कीकर' (Prosopis juliflora) हैं, जबकि मुआवजे के तौर पर पहले ही लगभग 20,000 देसी पेड़ लगाए जा चुके...