प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज। माघ मेला 2026 के लिए द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के शिविर का भूमि पूजन सोमवार को हुआ। त्रिवेणी मार्ग उत्तरी पटरी पर लगाए गए शिविर के सभी लोग पहुंचे। मनकामेश्वर मंदिर के आचार्य ब्रह्मचारी श्रीधरानंद के सानिध्य में पूजन किया गया। स्वामी श्रीधरानंद ने बताया कि शंकराचार्य मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या का स्नान करेंगे। 13 जनवरी को प्रयागराज आने का कार्यक्रम है। जिसके बाद यहीं प्रवास करेंगे। माघ मेले में इस बार संतों का सम्मेलन होगा। जिसमें गाय को राष्ट्र माता घोषित करने का संकल्प पारित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...