नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16बी स्थित अपार्टमेंट के बेसमेंट में हुए जोरदार धमाके की जांच के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जांच शुरू कर दिया है। डीडीए के इंजीनियर और अन्य अधिकारी सोमवार और मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने स्तरीय संरचनात्मक और भू-तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श लेने का फैसला किया है। डीडीए अधिकारियों के अनुसार, त्रिवेणी हाइट्स सोसाइटी में रविवार रात को बेसमेंट में अचानक धमाका हुआ। निरीक्षण में पाया गया कि गैर-टावर क्षेत्र का निचला बेसमेंट स्लैब ऊपर उठ गया, जो कथित तौर पर इकट्ठा गैस और भूजल दबाव के कारण हुआ। धमाके के बाद बेसमेंट में पानी घुस गया, लेकिन इमारत की स्थिरता का आकलन करने पर यह पाया गया कि अपार्टमेंट संरचनात्मक रूप से सुरक्...