नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका सेक्टर-19 में शुक्रवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ऑटोमैटिक एंटी-स्मॉग मिस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना है। साथ ही, वायु गुणवत्ता में सुधार लाना और जन स्वास्थ्य, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा करना है। उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों को सर्दी में गंभीर वायु प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस खतरे से निपटने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। एंटी-स्मॉग मिस्टिंग सिस्टम कई उद्देश्यों की पूर्ति करेगा। हवा में स्प्रे की गई यह मिस्ट जमीन पर गिरने पर सड़कों पर मौजूद धूल के कणों को भी व्यवस्थित करने में मदद करेगी, जो वाहनों की आवाजाही के कारण हवा में उड़ते हैं। सक्सेना ने बताया कि सुचारु संच...