नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के ठीक बाहर एक फूड स्टॉल में रविवार शाम भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मामले में फूड स्टॉल के मालिक के खिलाफ संबंधित धारा में कार्रवाई की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फूड स्टॉल पर आग की तेज लपटें के बीच अचानक बड़ा धमाका होता दिख रहा है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब 5:30 बजे मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे बने फुटपाथ पर लगे एक फूड स्टॉल में आग लग गई। इससे पहले फूड स्टॉल चलाने वाला शख्स आग पर काबू पाता, आग वहां रखे एलपीजी सिलेंडर ने पकड़ ली। इससे जोरदार धमाका हुआ। लोगों ने तुंरत मामले की सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग प...