नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता द्वारका एवं आसपास के इलाके में पानी की किल्लत झेलने वाले लाखों लोगों के लिए दिल्ली जल बोर्ड जल्द ही बड़ी राहत लेकर आ रही है। दिल्ली जल बोर्ड ने 50 एमजीडी क्षमता के द्वारका जल शोधन संयंत्र के संचालन के लिए एक व्यापक कच्चे पानी की पुनर्वितरण योजना को अंतिम रूप दे दिया है। ओखला, वजीराबाद, निलोठी और द्वारका के प्रमुख ट्यूबवेल में उपलब्ध भूजल संसाधनों के माध्यम से यहां निर्बाध कच्चे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इससे द्वारका एवं आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति में सुधार आएगा। दिल्ली जल बोर्ड की प्रस्तावित योजना के अनुसार कुल 228 ट्यूबवेल से 22.8 एमजीडी कच्चा पानी निकाला जाएगा। इसकी आपूर्ति ओखला, वजीराबाद, नांगलोई और नए द्वारका जल शोधन संयंत्र में की जाएगी। यह पूरी प्रणाली मौजूदा जल ढ...