नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के द्वारका इलाके में लोगों को अब और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मैक्स हेल्थकेयर के 300 बिस्तरों वाला नए अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन किया। नड्डा ने कहा कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत हो रही है। हमारा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को ज़्यादा सुलभ, सस्ती और समान बनाने पर है। द्वारका में बने इस नए अस्पताल में 120 से ज्यादा क्रिटिकल केयर बेड, 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अत्याधुनिक कैथ लैब है। यहां दिल, कैंसर, गुर्दा, मस्तिष्क, पाचन तंत्र, रोबोटिक सर्जरी, बच्चों का इलाज और अंग प्रत्यारोपण जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। यह अस्पताल 8.62 एकड़ में बना है। इसे 5-स्टार जीआरआईए रेटिंग मिली है, ...