नई दिल्ली, फरवरी 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को द्वारका में डीडीए द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पुष्प महोत्सव पलाश की शुरुआत की। द्वारका गोल्फ कोर्स स्थित सेक्टर 16-डी पार्क में डीडीए ग्रीन में महोत्सव शुरू हुआ। इस वर्ष पलाश महोत्सव का आयोजन दो स्थानों द्वारका और मयूर विहार में दो सप्ताहांतों तक किया जाएगा। इस दौरान उपराज्यपाल ने महोत्सव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम करेगी। बांसेरा, असिता और यमुना वाटिका जैसे मनोरंजक सार्वजनिक हरित क्षेत्र बनाने के अलावा पूरी राजधानी में ट्यूलिप फूलों को बड़ी तादाद में लगाने से शहर की सुंदरता में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, लोगों ने भी इसकी सराहना और प्रशंसा की है। पलाश 2025 की थीम प्रदूषण मुक्त, स्व...