द्वारका, फरवरी 26 -- देशभर में आज महाशिवरात्रि पर लोग मंदिरों में शिव-पार्वती की अराधना कर रहे हैं तो वहीं देवभूमि द्वारका के मंदिर से शिवलिंग चोरी होने का मामला सामना आया है। गुजरात की पवित्र नगरी द्वारका में महाशिवरात्रि के एक दिन पहले यह शर्मनाक घटना हुई है। चोरों ने जमीन में गड्ढा कर पूरी शिवलिंग ही अपने साथ ले गए। मामला भीड़भंजन भावनिश्वर महादेव मंदिर का है। पुलिस को शक है कि चोरों ने शिवलिंग को समुद्र में छिपाया है जिसके लिए स्कूबा गोताखोरों और तैराकों को लगाया गया है। द्वारका के भीड़भंजन भावनिश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग चोरी होने के मामले पर एसपी नितेश पांडे ने विस्तार से बताया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भीड़भंजन भावनिश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचित किया कि किसी ने मंदिर से 'शिवलिंग' चुरा लिया है। टीमे...