नई दिल्ली, अगस्त 7 -- -जल बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को दिए कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने द्वारका की हाउसिंग सोसायटियों में दूषित भूजल और खराब वर्षा जल संचयन प्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की है। एनजीटी ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को चार सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई चार नवंबर को तय की गई है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए. सेंथिल वेल की पीठ ने यह आदेश महेश चंद्र सक्सेना द्वारा दायर अनुपालन याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। याचिका में दस दिसंबर 2021 के आदेश के पालन की मांग की गई थी। जिसमें द्वारका की आवासीय कॉलोनियों में वर्षा ...