नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों के प्रतिबंध के बावजूद लोग लगातार प्रवेश कर रहे हैं और हादसे झेल रहे हैं। ताजा मामला 12 सितंबर की सुबह का है। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मंगोलपुरी आर ब्लॉक निवासी 25 वर्षीय नितिन कुमार के रूप में हुई। नितिन सुबह करीब 6:40 बजे बिजवासन से नजफगढ़ की ओर जा रहा था। फ्लाईओवर से सौ मीटर पहले ट्रक ने पीछे से उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। नितिन सड़क पर गिरा और ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया। गंभीर रूप से घायल नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद पर...