गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस वे पर विकसित रिहायशी सोसाइटियों के निवासियों को टोल शुल्क में राहत देने की मांग की गई है। इस सिलसिले में द्वारका एक्सप्रेस वे गुरुग्राम डिवेलपमेंट एसोसिएशन ने एनएचएआई अध्यक्ष को पत्र लिखा है। एसोसिएशन के उप संयोजक सुनील सरीन की तरफ से लिखे गए पत्र के मुताबिक द्वारका एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो चुका है। इसके ऊपर टोल शुल्क लगाने की तैयारी एनएचएआई की तरफ से की जा रही है। ऐसे में द्वारका एक्सप्रेस वे पर विकसित सेक्टर में रहने वाले लोगों के लिए इस टोल पर पूर्ण छूट या असीमित रियायती पास योजना को तैयार किया जाए। मौजूदा रियायती पास योजना के तहत तीन हजार रुपये सालाना शुल्क है, जिसमें 200 चक्कर शामिल हैं। इस एक्सप्रेस वे पर अंतिम मील कनेक्टीविटी की सुविधा नहीं है। सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर कोई पार्क...