गुड़गांव, फरवरी 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे की तरफ जा रही 24 मीटर सड़क को बंद करने का आरोप एक बिल्डर पर लगा है। इस बिल्डर के खिलाफ साथ लगती सोसाइटी सेक्टर-85 स्थित ओरिस एस्टर कोर्ट की आरडब्ल्यूए ने जिला उपायुक्त अजय कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की प्रशासक वैशाली सिंह को शिकायत दी है। उनसे आग्रह किया है कि इस सड़क को खुलवाया जाए। इसके बंद होने के कारण करीब सात हजार लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ओरिस एस्टर कोर्ट निवासी मोहित गर्ग ने बताया कि इस सड़क से द्वारका एक्सप्रेस वे पहुंचना आसान था। अब इसके बंद होने के कारण लंबा चक्कर काटकर द्वारका एक्सप्रेस वे जाना पड़ेगा। इसकी वजह से उनकी सोसाइटी के करीब 500 परिवार परेशान हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूए ने अधिकारियों को शिकायत दे...