गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 12 -- द्वारका एक्सप्रेसवे से नए गुरुग्राम की तीन मुख्य सड़कों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के मुख्य प्रशासक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने इसके लिए जमीन खरीदने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। एचएसवीपी के स्थानीय अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। एचएसवीपी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 150 मीटर चौड़ाई की जमीन का अधिग्रहण किया था। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 30-30 मीटर में ग्रीन एरिया विकसित करने की योजना थी, लेकिन इसके लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया। ऐसा नहीं होने के कारण 8 मुख्य सड़कों को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम अटक गया। एचएसवीपी ने जमीन का सर्वे किया तो पाया कि इन मुख्य सड़कों को जोड़ने के लिए 4.33 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की जरूरत है। एचएसवीपी औ...