गुरुग्राम, जून 25 -- द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने वालों का चालान अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से कटेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से एकीकृत यातायात कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का ट्रायल चल रहा है। अगले 15 दिन में ट्रायल पूरा हो जाएगा। अभी ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहती है। एनएचएआई ने उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली (ATMS) के तहत द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 190 सीसीटीवी कैमरों को लगाया है। इस परियोजना पर एनएचएआई की तरफ से नियुक्त कंपनी दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। ट्रायल पूरा होने के बाद तेज रफ्तार वाहनों की जानकारी दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस को अलग-अलग भेजी जाएगी। ट्रायल के दौरान सामने आया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर रोज...