गुरुग्राम, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से द्वारका एक्सप्रेसवे के सफर को सुरक्षित किया जा रहा है। इसके तहत इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ करीब पांच फीट ऊंची रैलिंग लगाई जा रही है, जिससे आवारा पशु एक्सप्रेसवे पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। एक्सप्रेसवे पर रेलिंग के माध्यम से अवैध कट को बंद किया जाएगा। करीब 29 किमी लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे में से करीब 18 किमी हिस्सा गुरुग्राम में है। दिल्ली-जयपुर हाईवे से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक तो द्वारका एक्सप्रेसवे के ऊपर से सीधा निकल जाते हैं, लेकिन सेक्टर-81 से 115 तक विकसित सेक्टर, कॉलोनियां और गांव के निवासी आवागमन के लिए इस एक्सप्रेसवे के नीचे निर्मित सड़क का उपयोग करते हैं। आसपास गांव होने के कारण पशुपालक सुबह और शाम के समय अपने पशुओं का दूध निकालने के ब...