गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 21 -- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा द्वारका एक्सप्रेसवे के छह चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। इनको लगाने के लिए जीएमडीए ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है। ट्रैफिक पुलिस ने जीएमडीए से द्वारका एक्सप्रेसवे के छह चौराहों पर सिग्नल लगाने का आग्रह किया था। इसमें बताया गया था कि इन चौराहों पर वाहन तेज गति से निकलते हैं। ऐसे में सड़क हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। जीएमडीए ने इन चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए एक कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिया था। अब सिग्नल लगाने से पहले एनएचएआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक यह अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इसके बाद इन सिग्नल को 20 जुलाई तक लगा दिया जाएगा। इन च...